CRIME

महिला की संदिग्ध हालात में मौत : दहेज हत्या का आरोप

जोधपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के बनाड़ स्थित नांदड़ी इब्राहिम नगर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पिता ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। महिला को रात में एमजीएच में संदिज्ध हालात में लाया गया था।

बनाड़ थाने के एसआई राजूराम ने बताया कि इब्राहिम नगर नांदड़ी की रहने वाली 30 वर्षीय अख्शा पत्नी जाकिर को उसके ससुराल वाले रात में एमजीएच लेकर पहुंचे थे। जहां पर बाद में उसकी मौत हो गई। उसका पीहर प्रतापनगर में आया है। अख्शा की शादी को आठ साल हुए थे और एक बच्ची है। उसके पिता रहुफ का आरोप है कि उसकी बच्ची को दहेज के लिए तंग और परेशान किया जाता था। सोमवार को उसके साथ मारपीट की गई थी। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर यहां उसकी मौत हो गई।

एसआई राजूराम ने बताया कि मृतका आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है, अग्रिम जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top