राजगढ़,14 जनवरी (Udaipur Kiran) । सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित किड़ी रोड़ से दबिश देकर पैदल जा रहे युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 18 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत एक लाख 80 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात हाइवे स्थित किड़ी रोड़ से दबिश देकर पैदल जा रहे बसीम उर्फ गोलू (30)पुत्र सोहेबखान निवासी गोलावाड़ी सारंगपुर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक लाख 80 हजार रुपए कीमती 18 ग्राम स्मैक जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक