जोरहाट (असम), 14 (Udaipur Kiran) । भोगाली बिहू के उल्लास के बीच टियोक थानाक्षेत्र के सेलेंघाट बाइलुंग गांव में एक महिला का शव बरामद होने को लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी।
मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय मुनुकन बोरा फूकन के रूप में हुई है। महिला के दो छोटे बच्चे भी हैं। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं। महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने मामले में महिला के पति पलाश फूकन को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश