HEADLINES

प्रयागराज महाकुम्भ में दोपहर 12 बजे तक 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

कुंभ स्नान

महाकुम्भनगर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुम्भ में मकर संक्रांति पावन पर्व के अवसर पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक संगम में 1 करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ के पावन अवसर पर संगम तट पर भक्ति, आस्था और दिव्यता के साथ सनातन का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। गंगा के किनारेश्रद्धालुओं का चहुंंओर जनसमुद्र दिख रहा है।

सोमवार की रात से पवित्र पावन गांग के किनारे पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बह्ममुहूर्त से ही मां गंगा के जयकारे के साथ श्रद्धालुजन संगम में डुबकी लगाने लगाने लगे थे। मेला प्रशासन के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक एक करोड़ लोगों ने संगम और गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान किया। सुबह 10 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वहीं दोपहर 12 बजे तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 1.60 करोड़ पहुंच गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखपुर में मौजूद हैं और उन्होंने प्रदेश और देशवासियों को मकर संक्राति पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। वह हालांकि वह कुंभ मेला की पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। मेला पर वह नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश के आला अधिकारी मुख्यमंत्री को बराबर रिपोर्ट दे रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को उनका सख्त निर्देश है कि किसी भी प्रकार की कोई चूक न होने पाए।———-

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top