ENTERTAINMENT

विक्रांत मैस्सी की तारीफ से अभिभूत हुईं एक्ट्रेस छाया कदम

विक्रांत मैस्सी

बॉलीवुड एक्ट्रेस छाया कदम एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के मन पर छाप छोड़ी है। उन्होंने अब तक कई हिंदी और मराठी फिल्मों, वेब सीरीज में काम किया है और दर्शकों का मनोरंजन किया है। हाल ही में ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ के चलते वह काफी चर्चा में रहीं। ‘कान्स’ में उनके शानदार प्रदर्शन से उन्हें हर तरफ से सराहना मिली। छाया कदम अब एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बराबर सक्रिय नजर आ रही हैं। वे हमारे जीवन में घटित होने वाली चीजों या परियोजनाओं के बारे में जानकारी देती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबका ध्यान खींचा है।

छाया कदम ने बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैस्सी से मुलाकात का एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब विक्रांत, मौजूदा पीढ़ी के एक क्लासी हीरो और मेरे जैसे कई लोगों को ’12वीं फेल’ से वापसी करने की आध्यात्मिक ताकत देते हैं, हमें गले लगाते हैं और हमारे काम की तारीफ करते हैं तो यह ऐसा लगता है जैसे हम एक जैसे हैं। आप तितली की तरह सभी को रंग और खुशियां देते रहें। बहुत-बहुत धन्यवाद विक्रांत…!

छाया कदम ने ‘सैराट’, ‘जंड’, ‘न्यूड’ से लेकर ‘लापता लेडीज’, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर मनोरंजन जगत में नाम कमाया है। उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी। इसके लिए उन्होंने कान्स में शिरकत की। इसके बाद छाया कदम की काफी सराहना हुई।

————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top