Punjab

किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 50वें दिन में दाखिल

चंडीगढ़, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन मंगलवार को 50वें दिन में प्रवेश कर गया। डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। उन्हें बोलने में भी काफी दिक्कत आ रही है। शरीर का मांस भी सिकुड़ रहा है।

पंजाब सरकार के तैनात किए गए डाक्टरों की टीम ने सोमवार को देररात डल्लेवाल से बातचीत करके उन्हें उपचार लेने का आग्रह किया लेकिन डल्लेवाल ने इनकार कर दिया। हरियाणा व पंजाब से किसानों के जत्थे रोजाना खनौरी में समर्थन देने के लिए पहुंच रहे हैं। आज हरियाणा के कैथल जिले से किसानों का जत्था खनौरी पहुंचेगा। अब इस संघर्ष को तेज करने के लिए डल्लेवाल के संदेश को घर-घर पहुंचाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top