RAJASTHAN

राजस्थान में मौसम की करवट: कोहरा, सर्दी और बारिश की चेतावनी

ठंड फाइल फोटो

जयपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान में शीतलहर के चलते मौसम में ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया, जबकि मंगलवार को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। 15 जनवरी से प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में मकर संक्रांति के दिन मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है।

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 15 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ठंड में और वृद्धि होने की संभावना है। सोमवार को राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश के 7 जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर और अन्य शहरों में कोहरा घना रहा, जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई आई।

शीतलहर को देखते हुए, जोधपुर जिले में सभी स्टूडेंट्स के लिए 14 और 15 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, सवाई माधोपुर जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 13 से 16 जनवरी तक छुट्टी दी गई है। यह निर्णय ठंडी की स्थिति और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जयपुर में मकर संक्रांति के दिन मौसम अनुकूल रहने का अनुमान है। सुबह हल्की धुंध के बाद धूप खिलने की संभावना है और दिनभर मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हवाओं की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहने का अनुमान है, जिससे पतंगबाजी के लिए मौसम अनुकूल रहेगा। पिछले 24 घंटे के मौसम के अनुसार, जयपुर और आसपास के शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन को बढ़ा दिया। जैसलमेर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अन्य प्रमुख शहरों जैसे बाड़मेर, फलोदी, डूंगरपुर, कोटा और बीकानेर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जयपुर, अजमेर, और सीकर जैसे क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट आई।

बीकानेर के नोखा क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतें आईं। विजिबिलिटी करीब 30 मीटर तक सीमित होने के कारण सड़क यातायात पर असर पड़ा, वहीं ट्रेन यातायात भी प्रभावित हुआ। इसके अलावा, सर्द हवाओं ने सर्दी को और बढ़ा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top