-वैकल्पिक तौर पर तिरपाल से कवर की गई बावड़ी पर टीन शेड लगाने की कवायद भी शुरूमुरादाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी से सटे मकान की दीवार को तोड़ दिया गया है। दीवार ताेड़ने के साथ ही मकान के नीचे दबे बावड़ी के प्रवेश द्वार की तलाश भी सोमवार को शुरू कर दी गई। वहीं बारिश के पानी से बचाव के लिए वैकल्पिक तौर पर तिरपाल से कवर की गई बावड़ी पर टीन शेड लगाने की कवायद भी आज शुरू हो गई।
बावड़ी में बीती 2 जनवरी को कुआं की खोदाई के दौरान गैस निकलने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने खोदाई पर रोक लगा दी थी। वहीं कई दिन से मलबा उठाने का कार्य भी बंद रहा था। चार दिन पूर्व जिलाधिकारी राजेंद्र पैसिया ने मौका मुआयना कर ईओ को बावड़ी को टीन शेड से कवर करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद बावड़ी के खुले स्थानों को वैकल्पिक तौर पर तिरपाल से ढक दिया गया था। सोमवार को बावड़ी को बारिश के पानी से बचाव के लिए टीन शेड लगाने की कवायद शुरू की गई, जिससे बारिश का पानी बावड़ी में न भरे।
आज लगातार दूसरे दिन सोमवार को सुबह आठ बजे ही पालिका की टीम फिर मौके पर पहुंची और पहले बावड़ी के ऊपर से मलबा उठाने का काम किया गया। इसके बाद रविवार की भांति बावड़ी के ऊपर बने मकान की दीवार को परिवार के लोगों ने दिनभर तोड़ा। दीवार टूटने के बाद आज दोपहर से मकान के नीचे बावड़ी के प्रवेश द्वार को तलाश के लिए खुदाई शुरू की गई। एसडीएम निधि पटेल, पालिकाध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की। ईओ कृष्ण कुमार सोनकर भी मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी तैनात रही।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल