भोपाल, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार देर शाम मध्य प्रदेश के 60 संगठनात्मक जिलों में से 18 जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए हैं। भोपाल शहर की कमान रविंद्र यति कौ सौंपी गई है, जबकि भोपाल ग्रामीण से तीरथ सिंह मीणा के नाम की घोषणा की गई है।
इसके अलावा जबलपुर ग्रामीण में राजकुमार पटेल, गुना में धर्मेन्द्र सिकरवार, अशोकनगर में आलोक तिवारी, देवास में रायसिंह सेंधव, नीमच से वंदना खंडेलवाल, छतरपुर में चंद्रभान सिंह गौतम, खंडवा में राजपाल सिंह तोमर, मऊगंज में राजेंद्र मिश्रा, पन्ना में बृजेन्द्र मिश्रा, बुरहानपुर में मनोज माने, मैहर में कमलेश सुहाने, रतलाम में प्रदीप उपाध्याय, शिवपुरी में जसमंत जाटव, श्योपुर में शशांक भूषण, हरदा में राजेश शर्मा और उज्जैन ग्रामीण में राजेश धाकड़ का भाजपा ने जिला अध्यक्ष बनाया है।
इससे पहले रविवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र के विदिशा जिले और मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन का जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया गया था। उज्जैन नगर जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बनाया गया है, वे मुख्यमंत्री यादव के करीबी माने जाते हैं। इसी तरह विदिशा का जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को बनाया गया है। इस तरह दो दिन में 20 जिला अध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है। शेष जिलों को होल्ड पर रखा गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर