Uttrakhand

राष्ट्रीय खेलों को लेकर मुख्यमंत्री धामी की पहल, सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी पर लोगो लगाने का किया आग्रह

38 वे राष्ट्रीय खेल लोगो।

– राज्य की जनता सामूहिक तौर पर सभी खिलाड़ियों का करेगी स्वागत

देहरादून, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी मिलकर आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों को विशेष और ऐतिहासिक बनाना है। मुख्यमंत्री ने खेलों को लेकर चल रही तैयारी के बीच राज्य में प्रदेशवासियों से सामूहिक रूप से देवभूमि आ रहे खिलाड़ियों के स्वागत में विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगाए जाने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का जो गौरव प्राप्त हुआ है और वो ऐतिहासिक है। आगामी राष्ट्रीय खलों में देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 10 हजार खिलाड़ी देवभूमि आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि हमारी ‘अतिथि देवो भवः’ की संस्कृति का पालन करते हुए, सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत करना है। उनके उत्साहवर्धन के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी पर राष्ट्रीय खेलों का लोगो लगाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता सामूहिक तौर पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत करेगी। हमारा यह कर्तव्य है कि देवभूमि आ रहे खिलाड़ी, हमारे राज्य से बेहतर यादें और अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथन 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बनाए जाने के संकल्प में राष्ट्रीय खेल भी सहायक सद्ध होंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top