CRIME

सत्तर किलो गांजे के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार

जब्त गांजे के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपित

बलरामपुर/रायपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । बलरामपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से दिन प्रतिदिन बड़ी सफलता मिल रही है। रविवार को बलंगी चौकी प्रभारी के द्वारा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बोर्डर तुगवां पर अवैध धान परिवहन तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया जिसमें लक्जरी कार में 70 किलो गांजे के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजे और कार की कीमत करीब 15.50 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

पुलिस द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बलंगी पुलिस चौकी के द्वारा रविवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के तुगवां बोर्डर पर वाड्रफनगर की ओर से आ रही सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार को चेकिंग के दौरान रोका गया। जिसके बाद डिक्की से 69 पैकेट गांजा बरामद हुआ। कुल वजन करीब 70 किलो है। जब्त गांजे की कीमत 10,52,700 और कार (UP 70 EJ 9555) की कीमत 5 लाख रुपये आंकी जा रही है।

गिरफ्तार तीनों आरोपितों लाल सिंह (43 वर्ष), निवासी बासनचौराहा, थाना जार्ज टाउन, जिला प्रयागराज, उतरप्रदेश (वाहन चालक/वाहन स्वामी), सुरेशचंद जायसवाल (52 वर्ष), निवासी रैपुरा याना, करचना, जिला प्रयागराज उतरप्रदेश तथा सहयोगी पवन कुमार यादव 30 वर्ष, निवासी बासनचौराहा, थाना जार्ज टाउन, जिला प्रयागराज, (उतरप्रदेश) को धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, बलंगी चौकी प्रभारी सहित अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top