Uttar Pradesh

आनन्द चन्दोला खेल महोत्सव में संदीप को तिहरा, प्रशांत को दोहरा खिताब

प्रशांत

—मीडिया शतरंज, बैडमिंटन, कैरम व टेटे प्रतियोगिता का समापन

वाराणसी,13 जनवरी (Udaipur Kiran) । संदीप गुप्त ने वर्चस्व कायम करते हुए यहां पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचन्द्र सिन्हा बहुउद्देशीय सभागार में खेले जा रहे आनंद चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में तिहरा खिताब जीत लिया। वहीं, प्रशांत मोहन ने अपनी झोली में दोहरा खिताब डाला। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। शतरंज के मुकाबले में संदीप ने अजेय रहते हुये पांच अंकों के साथ शीर्ष स्थान हांसिल किया। संतोष चौरसिया दूसरे स्थान पर रहे। मनोज राय, चंदन रूपानी ओपी राय चौधरी और नीलाम्बुज तिवारी ने क्रमशः तीसरा, चौथा, पांचवा और छठा स्थान प्राप्त किया।

कैरम के एकल मुकाबले के फाइनल में संदीप ने पंकज त्रिपाठी को 9-7, 16-0 से हराया, जबकि युगल के फाइनल में आर संजय और सुनील शुक्ल की जोड़ी ने संदीप गुप्त और रवीन्द्र त्रिपाठी को 9-0, 10-2 से पराजित किया।

बैडमिंटन एकल के खिताबी मुकाबले में प्रशांत मोहन ने संदीप गुप्त को 11-0, 11-3 तथा युगल में संदीप गुप्त व नीलाम्बुज तिवारी की जोड़ी ने प्रशांत रोहित चतुर्वेदी की जोड़ी को 7-11, 11-7, 11-7 से पराजित किया। इसी तरह टेबल टेनिस के एकल फाइनल में प्रशांत मोहन ने कड़े संघर्ष में चन्द्रप्रकाश को 15-7, 12-15, 15-7 से हराया। उधर युगल के खिताबी मुकाबले में चंदन रूपानी और विनय शंकर सिंह की जोड़ी ने प्रशांत मोहन और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी को 15-7, 7-15, 15-12 के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में हराया। शतरंज में विजय कुमार और दिनेश पाठक, कैरम में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा की देखरेख में राष्ट्रीय अम्पायर अश्वनी चक्रवाल, अभिषेक विश्वकर्मा, रवि आर्या और शोएब रजा ने निर्णायक की भूमिका निभायी। खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया कि विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को 26 जनवरी को आयोजित भव्य समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top