कोलकाता, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत में न्यायतंत्र होता तो सबसे पहले मोदी और योगी को सजा दी जाती। यह विवादित टिप्पणी पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंदजी सरस्वती महाराज ने गंगासागर मेले में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान की। उन्होंने देश और पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।
पुरी के शंकराचार्य ने कहा कि नकली शंकराचार्य बनाए जा रहे हैं और उन्हें विभिन्न तीर्थ स्थलों पर घुमाया जा रहा है। क्या किसी राजनीतिक दल का काम है शंकराचार्य बनाना? मुझे लेकर इन लोगों में डर है। इसी डर के कारण नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी ने नकली शंकराचार्य तैयार किए। अब मोदी और योगी भी वही कर रहे हैं।
निश्चलानंदजी ने आगे कहा कि अगर कोई नकली प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री तैयार करेगा तो उसे या तो पागल कहा जाएगा या जेल भेजा जाएगा। तो फिर नकली शंकराचार्य क्यों ? मैं कहता हूं कि अगर भारत में न्यायतंत्र होता तो मोदी और योगी को पहले सजा मिलती।
शंकराचार्य ने यह भी कहा कि राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए धार्मिक प्रतिष्ठानों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी इस टिप्पणी से गंगासागर मेले में हंगामा मच गया है।———
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर