Uttar Pradesh

स्वामी विवेकानंद के विना यह भारत अधूरा है :  प्रान्त प्रचारक 

फोटो
फोटो

देवरिया, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवाओं के प्रेरणा स्रोत तथा भारत के भविष्य को 144 वर्ष पूर्व तय कर देने वाले महापुरुष स्वामी विवेकानंद का 161वाॅ जन्मोत्सव का आयोजन देवरिया क्लब में सोमवार को किया गया। गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बिना यह भारत अधूरा है। भारत तभी विश्व गुरु होगा जब स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर हम चलेगें।

इसके पूर्व जिला संघ चालक और सेवानिवृत प्राचार्य मधुसूदसन, कार्यक्रम के अध्यक्ष सहायक आचार्य डाॅ. अजय यादव ने गणेश जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण और भारत माता तथा विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पित किया। गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रमेश ने विवेकानंद के नरेन्द्र से लेकर स्वामी विवेकानंद बनने तक के संघर्षो को याद करते हुए कहा कि भारत आज जो मृत्युंजय है, उसके पीछे जो हम इन महापुरुषों की जयंती मनाते हैं, वो है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ (आरएसएस ) ने सौ वर्ष पूरा किया। इस शताब्दी वर्ष में समरसता कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व का जागरण पर अपना कार्य विस्तार कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक प्रांत के प्रत्येक जिले में मण्डल स्तर तक इस सप्ताह इन विषयों पर कार्य हो रहा हैं।

डाॅ. अजय ने कहा कि भारत माता के वो प्रथम पुत्र थे जिन्होंने सनातन धर्म का वैश्विक पटल पर प्रतिनिधित्व किया था। आज इन्ही के प्रेरणा से भारत विकसित भारत के राह पर अग्रसर है। इस दौरान सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र, सह जिला संघचालक अवनीश, प्रताप, कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला, आशुतोष, आदित्य विक्रम, सदर विधायक डाॅ. शलभ मणि त्रिपाठी, अर्चना, प्रेम, हरेंद्र जायसवाल, डॉ. अजय मणि, हरेंद्र जायसवाल, डाॅ. रणधीर, विभाग कार्यवाह रामप्रवेश, राधारमण, मनीष, राजेश, दिवाकर, उमेश राय, अंजनी, कल्पना, मोनिका, प्रिया, रवि शंकर, शिवम, आशुतोष तथा नगर प्रचारक पंकज उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top