रेलवे व वैनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर हटाया
हरिद्वार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार-ऋषिकेश रेलमार्ग पर सोमवार को एक पेड़ के गिर जाने से रेल आवागमन बाधित हो गया। दोपहर बाद मोतीचूर रेंज के बीच से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर विशालकाय धौड़ी का पेड़ गिरने की सूचना वन कर्मियों को मिली। इस सूचना के बाद तत्काल इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। इस कारण ऋषिकेश -बाड़मेर -गंगानगर एक्सप्रेस काफी देर तक मौक़े पर ही खड़ी रही। ट्रेनों का अवगमन रुक जाने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
घटना की सूचना के बाद मोतीचूर के वन कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंच पेड़ हटाने का कार्य शुरू किया। साथ ही रेलवे की टीम भी इस अभियान में लगी रही। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बहुत ही मुश्किल से इस पेड़ को ट्रैक से हटाया जा सका। इस अभियान मे डिप्टी रेंजर दिनेश डुंगरियाल, मनोज चौहान तथा राकेश बिष्ट के नेतृत्व कई वन कर्मी जुटे रहे।
मोतीचूर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। इसीलिए पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही तत्काल रेलवे की टीम के साथ मिल कर वन कर्मियों ने बहुत कम समय मे इस पेड़ को मौके से हटा कर बाधित रेल आवागमन को शुरू करवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला