Madhya Pradesh

अशोकनगर : चोरी के बंटवारे में नाबालिग चोर की हत्या, लाखों के जेवरात बरामद

अशोकनगर: चोरी के बटवारे में नाबालिग चोर की हत्या, लाखों के जेवरात बरामद
अशोकनगर: चोरी के बटवारे में नाबालिग चोर की हत्या, लाखों के जेवरात बरामद

अशोकनगर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । तीन दिन पूर्व दिन दहाड़े लाखों के जेवरातों की हुई चोरी की वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित कर दो आरोपित चोरों को गिरफ्तार कर लाखों के जेवरात भी बरामद किए। उक्त सनसनीखेज खुलासे में बड़ी बढ़ी बात यह है कि जिन दो आरोपित चोरों को पुलिस ने माल सहित गिरफ्तार किया उनके द्वारा अपने तीसरे साथी आरोपित नाबालिग चोर की बटवारे को लेकर इंदौर में हत्या कर दी गई। उक्त सनसनीखेज मामला का पुलिस कप्तान विनीत जैन ने सोमवार को खुलासा किया।

जिले के मुंगावली थाना अंतर्गत दिनांक 9 जनवरी को मल्हारगढ़ रोड़ निवासी शिक्षक प्रवीण जैन के घर उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, दोपहर ढाई बजे के दरम्यान जब वह अपनी मां को लेकर अपने मामा के यहां गए हुए थे। जब शाम पांच बजे के दरम्यान घर लौटे तो घर के अंदर गोदरेज का ताला टूटा हुआ पाया और गोदरेज में रखे सोने, चांदी के जेवरात करीब 6 लाख रुपये से ऊपर के और नगदी 5 लाख रुपये गायब मिले थे।

इस तरह दिन दहाड़ हुई बड़ी चोरी की वारदात पुलिस के लिए चुनौती थी। जिसको लेकर टीआई गब्बर सिंह द्वारा आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए और पड़ोसियों के द्वारा हुलिया बताये जाने पर संदेही 16 वर्षीय युवक अभिषेक वाल्मीकी और राहुल अहिरवार के द्वारा चोरी की वारदात किए जाने की जानकारी लगी। राहुल की मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिलहेरू गांव से करण अहिरवार को हिरासत में लिया गया। जिसके द्वारा पूछताछ में वारदात के बाद शाम को आरोपित अभिषेक वाल्मीक और राहुल का उसके घर आना और चोरी के माल करण अहिरवार जो कि राहुल का फूफा है उससे कुछ माल बरामद किया गया।

बाद राहुल अहिरवार की इंदौर विजय नगर थाना क्षेत्र की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इंदौर से राहुल को हिरासत में लिया वहीं से ईसागढ़ निवासी दुर्गेश वाल्मीक को हिरासत में लिया गया और पूरा दोनों के पास के बरामद किया गया। जब पुलिस ने दोनों से तीसरे साथी अभिषेक वाल्मीकी के बारे में पूछा गया तो उसका भोपाल में होना बताया। जबकि मोबाइल के आधार पर अभिषेक की भी लोकेशन इंदौर सांवेर थाना क्षेत्र में होना पाया गया। बाद में दोनों आरोपितों राहुल अहिरवार और दुर्गेश वाल्मीक ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा अभिषेक वाल्मीक की हत्या कर दी गई, ताकि माल का हिस्सा उसे न देना पड़े, वहीं दोनों आरोपितों की यह भी सोच थी कि अभिषेक को पुलिस द्वारा न ढूंढने का कारण पुलिस उन तक न पहुंच सके।

वहीं अशोकनगर पुलिस ने इंदौर सांवरे पुलिस के साथ मृतक नाबालिग आरोपित अभिषेक वाल्मीक के शव की भी जांच की, आरोपित की हत्या के मामले की जांच इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top