CRIME

फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना जसराना पुलिस टीम ने सोमवार को फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजा है।

थाना मक्खनपुर के गांव घुनपई निवासी मवासीराम पुत्र स्व.भोले ने थाना जसराना पर 12 अक्तूबर 2023 को मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बहुमूल्य जमीन के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने सोमवार को जांच के दौरान कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करने वाले गैंग के तीन सदस्यों चाँद बाबू पुत्र स्व. अजमत अली, उसके पुत्र साहिल निवासी माेहल्ला गागनी दरवाजा कस्बा थाना फरिहा व नेत्रपाल पुत्र स्व. मोतीराम निवासी नंगला जोनपाई, राजा का ताल थाना टूण्डला को रोहता नहर के पास थाना मलपुरा जनपद आगरा से गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार पीड़ित मवासीराम के मुकदमे की जांच की गई। जांच के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा फर्जी विक्रेताओं व दस्तावेजों को जमीन के बैनामे कराने लिये तैयार किया जाता था। अभियुक्तगणों के गैंग द्वारा गरीब व असहाय लोगों की जमीन को चिन्हित कर अच्छी रकम पर फर्जी तरीके से अन्य लोगों को बैनामा कर दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top