Uttrakhand

 ललित जोशी ने किया जनसम्पर्क,बोले-विकास प्राथमिकता में

ललित जोशी ने डोर-टू-डोर जाकर किया जनसम्पर्क

हल्द्वानी, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने सोमवार को चैफुला चैराहे से ऊंचापुल चौराहे तक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संपर्क किया और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।

इस दौरान ललित जोशी ने कहा कि यह चुनाव जनता का है और उन्होंने मुझे मैदान में उतारा है। हमारा उद्देश्य हर व्यक्ति का विकास करना है, न कि नफरत फैलाना। उन्होंने याद दिलाया कि जब ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनें जब्ती की कगार पर थीं, तब वह जनता के साथ खड़े थे, और आज जनता उन्हें अपना समर्थन दे रही है।

उन्होंने भाााज पासरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। बेरोजगार युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं।

जनसंपर्क अभियान में विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, समाजसेवी योगेश जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, केदार पलड़िया, शानू बिष्ट, दीप चंद्र पाठक, जग मोहन बगड़वाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top