RAJASTHAN

किसानों को दो साल से नहीं हुआ फसल खराबे की बीमा राशि का भुगतान

jodhpur

जोधपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । किसानों को पिछले दो साल से फसल खराबे की बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही खाद-बीज की राशि का भुगतान भी अटका हुआ है। इन भुगतानों की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी देहात के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को जिला कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2023-2024 व 2024-2025 में अतिवृष्टि से किसानों की पूरी फसलें बर्बाद हो गई थी। वर्ष 2023 में तत्कालीन सरकार द्वारा जब गिरदावरी करवा गई थी तब 80 प्रतिशत बीमा क्लेम देना तय हुआ था लेकिन आचार संहिता के कारण किसानों को बीमा क्लेम राशि नहीं मिल पाई और न ही खाद बीज की राशि मिल पाई है। वर्ष 2024-2025 में भी किसानों की फसलें अतिवृष्टि से बर्बाद हो गई थी जिसका बीमा क्लेम और खाद बीज राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया जिसके कारण किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इसको लेकर आज किसानों ने जिला कांग्रेस कमेटी देहात के साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखी। इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, हीरालाल मेघवाल, बलदेव गौरा, विजयलक्ष्मी पटेल सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top