Jharkhand

स्टूडियो में फोटो खिंचवाने आए युवक ने मालिक की गोली मारकर की हत्या  

मृतक दिलीप का फ़ाइल फोटो

सरायकेला, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के चांडिल स्थित कल्पना स्टूडियो में सोमवार की सुबह फोटो खिंचवाने के बहाने भीतर घुसे बदमाशों ने उसके मालिक दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि युवक बाइक से स्टूडियो आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर भाग निकले। गोली लगने के बाद घायल दिलीप को ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां से उसे टीएमएच ले जाने की सलाह दी गई।

टीएमएच में चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी दिलसोन गिरूवा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। किस कारण घटना को अंजाम दिया गया। इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक के परिवार के लोग भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वहीं दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhay  Ranjan

Most Popular

To Top