RAJASTHAN

टाेकाटाेकी के बाद पत्नी के सामने नहर में कूदा पति

टाेकाटाेकी के बाद पत्नी के सामने नहर में कूदा पति

काेटा, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । बच्चों को समझाने के दौरान पत्नी से हुई कहासुनी में पति चेचट निवासी रघुनंदन उर्फ निक्की (28) ने आवेश में आकर कार तेज भगा दी। पत्नी चीखी तो कार रोक कर भागा और कुन्हाड़ी थाना इलाके की बायीं मुख्य नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। इसके बाद पत्नी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और मौके पर रेस्क्यू के लिए निगम की टीम को बुलाया गया। लेकिन, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। इसके बाद निगम की टीम ने सोमवार सुबह 10 घंटे बाद नहर में दाे किलाेमीटर दूर शव को निकाला। युवक ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी की गई। यह पोस्ट सुसाइड से पहले की बताई जा रही है।

कुन्हाड़ी थाना सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि देर रात रघुनंदन उर्फ निक्की (28) निवासी चेचट के नहर में कूदने की सूचना मिली थी। वह अपने ससुराल सकतपुरा से अपनी पत्नी पिंकी (44) के साथ लौट रहा था।

वह पिछले तीन साल से अपनी पत्नी पिंकी के साथ अफोर्डेबल आवासीय योजना कंसुआ में किराए से रह रहा था। कंसुआ की ओर लौटते समय दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। रघुनन्दन ने बूंदी रोड पर बायीं नहर में कूदकर जान दे दी। पत्नी पिंकी और बच्चे भी मौके पर ही मौजूद थे। रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका। सुबह निगम की टीम ने शव को घटनास्थल से दाे किलाेमीटर दूर नहर से बाहर निकाला।

रघुनन्दन की पत्नी ने बताया कि रविवार को खाना खाने और बच्चों को छोड़ने मायके काली बस्ती आए थे। रात को खाना खाकर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान पति बच्चों को समझाने लगे तो मैंने टोका था। इसी बात से गुस्सा होकर रघुनंदन कार को तेज गति से दौड़ाने लगे। मैंने चिल्लाकर गाड़ी रोकने को कहा, तो बोले कि मैं गाड़ी आज नहर में कुदाऊंगा। इसके बाद जैसे-तैसे उनसे गाड़ी रुकवाई। गाड़ी के रूकते ही मैंने चाबी निकाल ली थी। गुस्से में रघुनंदन नीचे उतरकर गाड़ी तोड़ने लगा। इसके बाद आवेश में आकर नहर में कूद गया। इसके बाद मैंने कंट्रोल रूम पर हादसे की सूचना दी।

पिता राज किशोर ने बताया कि रघुनंदन जागरण और भजन संध्या में ढोलक बजाता था। करीब तीन साल से काली बस्ती निवासी महिला पिंकी के साथ लिव-इन में रह रहा था। पिंकी के पहले पति से तीन बच्चे हैं। पिंकी भी जागरण और भजन संध्या में नाचने का काम करती है। दोनों ने कोर्ट मैरिज करने की बात की थी। हमें पिंकी के परिजनों ने ही रघुनन्दन के नहर में कूदने की जानकारी दी थी। हमने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

रघुनन्दन के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने परिवार के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी की गई थी। हालांकि, सोमवार सुबह यह पोस्ट हटा दी गई। रघुनन्दन के परिजनों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top