नई दिल्ली, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का यह आरोप कि ‘रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों’ को दिल्ली में बसाने का काम भाजपा ने किया है, ये आऱोप गलत है।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता अच्छे से जानती है कि रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को फर्जी कागजात के आधार पर उन्हें वोटर कार्ड जारी कर उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने का काम आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले 10 सालों से लगातार किया जा रहा है। भाजपा और इसके सभी नेता बहुत बार इन्हें देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बता चुके हैं।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में भाजपा विधायक दल की आवाज को सरकार ने दबा दिया और भाजपा विधायकों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें मार्शलों द्वारा सदन से बाहर करवा दिया गया।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा पिछले महीने जारी किए गए आरोप पत्रों में भी भाजपा ने इस मामले को लेकर ‘आआपा’ पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अनेक बार हर मंच पर इन रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को देश से बाहर करने के लिए दिल्ली में एनआरसी लागू करने की मांग की लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने एनआरसी लागू नहीं किया और अब उल्टे भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।
गुप्ता ने जाटों को केंद्र द्वारा आरक्षण न देने के केजरीवाल के आरोप पर पलटवार करते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने पिछले 10 साल में एक भी काम जाटों के हितों के लिए नहीं किया और अब चुनावी में आते ही उनके हितों की बात करके अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने तो हमेशा ही जाटों को बहुत सम्मान दिया है। यहां तक की वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और भाजपा ने ही उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च पद पर बिठाकर समूची जाट बिरादरी को गौरवान्वित किया है। इतना ही नहीं, देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जाटों के सिरमौर चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करना जाटों के प्रति भाजपा के सम्मान भाव को ही प्रकट करता है।
गुप्ता ने दिल्ली में एनआरसी लागू करने की मांग की है ताकि आपराधिक गतिविधियों में शामिल इन रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों की पहचान कर इन्हें देश से बाहर किया जा सके।
गुप्ता ने कहा कि चुनाव में अपनी संभावित हार को आम आदमी पार्टी के नेता पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए उनकी हताशा खुलकर अब सामने आ रही है। उनकी आरोप प्रत्यारोप की राजनीति उनके लिए जनता की सहानुभूति बटोरने में कभी भी सफल नहीं होगी, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में ‘आआपा’ की हार होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी