रामगढ़, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपने चुनावी खर्च चुनाव आयोग के समक्ष रख दिए हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षत्र में तीन उम्मीदवारों के बीच टक्कर थी, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने जीत दर्ज की। खर्च करने के मामले में वे तीनों कैंडिडेट में दूसरे नंबर पर रही हैं लेकिन चुनावी रिजल्ट में वे पहले नंबर पर रही। चुनाव जीतने के लिए उन्होंने मात्र 21.89 लाख रुपये खर्च किए।
ममता देवी ने अपने फंड से मात्र तीन लाख रुपये खर्च किए हैं। उन्हें चंदे के रूप में 22.52 लाख रुपये मिले थे लेकिन उन्होंने पूरे चुनाव में 21.89 लाख रुपये ही खर्च किए। चुनाव परिणाम में दूसरे नंबर पर आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी रही थी। उनका चुनावी खर्च इस विधानसभा में सबसे अधिक था। उन्होंने 34.30 लाख रुपये खर्च किए थे। उनके व्यक्तिगत फंड से 1.45 लाख रुपये खर्च हुए थे। उन्हें चंदा के रूप में 33 लाख रुपये विभिन्न स्थानों से प्राप्त हुए थे।
पनेश्वर ने कम खर्चे में की दमदार एंट्री
विधानसभा चुनाव में जेएलकेएम के उम्मीदवार पनेश्वर महतो की एंट्री बेहद दमदार रही थी। उन्हें जितने वोट मिले थे, वह चौंकाने वाले थे लेकिन उनका चुनावी खर्च मात्र 8.81 लाख रुपये ही था। उन्होंने अपनी जेब से 90 हजार 400 खर्च किए थे जबकि उन्हें चंदा के रूप में 9.21 लाख रुपये मिले थे। इसमें से कुछ रकम वे खर्च भी नहीं कर पाए।
अन्य उम्मीदवारों का चुनावी खर्च
बसपा उम्मीदवार बीनू कुमार महतो ने 78,950 रुपये, अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी के उम्मीदवार अरिजीत पटेल ने 1,48,330 रुपये, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार चतुर्भुज कश्यप ने 1,84,358 रुपये, बीआरजे पार्टी के उम्मीदवार नितेश कुमार सिन्हा ने 86,065 रुपये, लोकहित अधिकार पार्टी के उम्मीदवार फारूक अंसारी ने 38,230 रुपये, आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार मधु देवी ने 88,330 रुपये, राष्ट्रीय समता दल के उम्मीदवार लाल किशुन प्रसाद ने 99,886 रुपये, निर्दलीय उम्मीदवार कुंदन कुमार लहरी ने 73,923 रुपये, गौतम कुमार पंडा ने 2,07,772 रुपये, झलु करमाली ने 52,569 रुपये, ललिता देवी ने 75,463 रुपये, सुशील कुमार ने 91,614 रुपये चुनाव में खर्च किए हैं। अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रसाद और पंकज कुमार ने चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं दिया है।
27.41 लाख खर्च कर विधायक बने रोशन लाल, अंबा ने खर्च किए 29.56 लाख
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का चुनावी खर्च भी बेहद दिलचस्प रहा है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने 27.41 लाख रुपये ही खर्च किए हैं। उन्होंने अपनी जेब से मात्र 10160 रुपये खर्च किए। चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी की ओर से 25 लाख रुपये मिले थे। चंदा के रूप में उन्हें 3.50 लाख रुपये विभिन्न स्थानों से प्राप्त हुए थे। कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अंबा प्रसाद ने इस चुनाव में 29.56 लाख रुपये खर्च किए थे। उन्होंने यह पूरा चुनाव अपने दम पर लड़ा है। उनके पास 30 लाख 5500 रुपये थे।
जेएलकेएम उम्मीदवार बालेश्वर ने खर्च किए मात्र 5 लाख
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम के उम्मीदवार बालेश्वर कुमार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस चुनाव में 5.6 लाख रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने खुद से 46000 रुपये खर्च किए। उन्हें चंदा के रूप में 6 लाख 47 हजार 500 मिले थे।
बड़कागांव के अन्य उम्मीदवारों का चुनावी खर्च
बड़कागांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़े बसपा उम्मीदवार कामेश्वर कुमार दास ने 68829 रुपये, सीपीआई उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार ने 1,02,418 रुपये, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गोविंद बेदिया ने 2,48,631 रुपये, भारतीय आजाद सेना के उम्मीदवार प्रकाश सोनी ने 22310 रुपये, राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार बिट्टू कुमार सिंह ने 51,311 रुपये, झारखंड पार्टी के उम्मीदवार मुख्तार अंसारी ने 1,63,597 रुपये, अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी के उम्मीदवार रंजन सोनी ने 21,180 रुपये, राष्ट्रीय समता दल के उम्मीदवार विकास कुमार ने 1,02,420 रुपये, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के उम्मीदवार मो शमीम मियां ने 2,10,173 रुपये, झामुमो (उलगुलान) के उम्मीदवार सोहर महतो ने 46,455 रुपये, आजाद अधिकार सेना के उम्मीदवार मो. हसन ने 2,00,546 रुपये, निर्दलीय उम्मीदवार अमन कुमार ने 1,36,972 रुपये, मो गयासुद्दीन अंसारी ने 1,88,013 रुपये, जगतार सिंह ने 78,181 रुपये, झमन प्रसाद ने 2,99,625 रुपये, झरी मुंडा ने 1,21,390 रुपये, दुर्गा चरण प्रसाद ने 72,913 रुपये, प्रभु उरांव ने 11,812 रुपये, भोलानाथ प्रसाद ने 17,760 रुपये, राज किशोर चौधरी ने 12,880 रुपये खर्च किए हैं। दो उम्मीदवार लालदेव मुंडा और सुनील कुमार बेदिया ने चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं जमा किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश