फतेहपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार को गुजरात से प्रयागराज कुम्भ मेले जा रही एक इनोवा कार खागा कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन बाईपास पूर्वी ओवरब्रिज के पास हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कार ट्रेलर से टकरा गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
खागा कोतवाली के नेशनल हाईवे पूर्वी बाईपास के पास इनोवा कार में एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर मैं प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और इनोवा नंबर UP85 CJ 5211 खड़े ट्रेलर नंबर NL01AA 1673 में कोहरा अधिक होने के कारण पीछे से उसमें जाकर भिड़ गई। कार सवार चालक सहित 5 पुरुष व 2 महिला को तत्काल सीएससी खागा भिजवाया गया। जिसमें चालक श्याम सिंह पुत्र नंदकुमार निवासी वृंदावन मथुरा की मौत व्यक्ति हो गई तथा उसमें घायल हेमलता ओझा पत्नी प्रणव ओझा, प्रणव ओझा पुत्र जयंती लाल ओझा, अंकित ओझा पुत्र प्रवण ओझा, बीकू भाई पुत्र भगवान भाई बृज किशोर पचौरी, व कैला देवी को सीएससी हरदो, खागा से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर गया। जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल फतेहपुर भिजवाया गया है। घायलों से जानकारी की गई तो बताया कि गुजरात से महाकुम्भ मेला प्रयागराज जा रहे थे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार