
कठुआ 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोहड़ी पर्व के अवसर पर उपायुक्त कठुआ राकेश मिन्हास आईएएस ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ साथ जिलावासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्यौहार लोगों के जीवन में अधिक खुशियाँ, समृद्धि और शांति लाएगा और नकारात्मकता की हर लकीर को जला दे।
इसी प्रकार एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस ने कठुआ पुलिस की ओर से शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों, आम जनता के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें इस पर्व को भाईचारे व एक दूसरे के प्रति सौहार्द की भावना को कायम रखते हुए मनाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
