Haryana

चंडीगढ़ से सिरसा जा रही रोडवेज बस के टायरों में लगी आग,चालक व परिचालक ने यात्रियाें काे बचाया

बस के पिछले टायरों में लगी आग

कलायत बस अड्डे की घटना, बस में 60 यात्री थे सवार

कैथल, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़ से सिरसा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के पिछले टायरों में आग लग गई। चालक व परिचालक ने बस में सवार 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।‌ ड्राइवर नरवैल सिंह और कंडेक्टर कीमत सिंह तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। कुछ देर बाद ही फायर के अंदर प्रभारी सत्यवान के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।‌

घटना रविवार देर रात कलायत बस अड्डे की है। ड्राइवर नरवैल सिंह ने बताया कि गांव क्योडक के पास भी बस में तकनीकी खराबी का पता चला था। बस को कैथल वर्कशॉप में चेक कराया गया और क्लीन चिट मिलने के बाद ही आगे के लिए सफर शुरू किया था। उन्होंने बताया कि लंबे रूट पर चलने से कभी-कभी लेदर और ड्रम गर्म हो जाते हैं, जिससे पिछले टायर जाम होने का खतरा रहता है। गनीमत यह रही की इस घटना में किसी भी यात्री को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगों ने भी उनकी सहायता की।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top