नई दिल्ली, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के एक सप्ताह के भीतर 21 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और शराब सहित अन्य वस्तुएं जब्त की गईं। दिल्ली में सात जनवरी से आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज (सीईओ) ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न विभागों ने 21 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और शराब जैसी अन्य वस्तुएं जब्त की हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक 6.83 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं। दूसरे स्थान पर सेंट्रल दिल्ली है, जहां 6.81 करोड़ रुपये मूल्य की जब्त वस्तुएं हैं, जबकि नई दिल्ली क्षेत्र में सबसे कम 3.9 लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त की गई हैं।
राजधानी में कुल मिलाकर 21.89 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की गई हैं। इसमें 9.8 करोड़ रुपये नकद, 6.1 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं, 5.05 करोड़ रुपये की ड्रग्स, 47 लाख रुपये से अधिक मूल्य की फ्रीबी और 45 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी