WORLD

नेपाल-भारत में व्यापार तथा परिवहन संधि की समीक्षा के लिए जल्द ही होगी चौथे दौर की वार्ता

नेपाल भारत के बीच जारी सचिव स्तरीय बैठक

काठमांडू, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेपाल-भारत व्यापार तथा परिवहन संधि की समीक्षा के लिए जल्द ही चौथे दौर की वार्ता आयोजित करने पर सहमति बनी है। काठमांडू में शनिवार और रविवार को हुई दो दिवसीय नेपाल-भारत वाणिज्य सचिव स्तरीय अंतर-सरकारी समिति (आईजीसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

नेपाल में भारतीय दूतावास की ओर से सोमवार को एक बयान में बताया गया कि नेपाल और भारत के बीच वाणिज्यिक संधि को संशोधित करने पर चौथे दौर की वार्ता आयोजित करने पर सहमति बनी है। दोनों देशों के बीच नेपाल में उत्पादित वस्तुओं को भारत में निर्यात करने के लिए जरूरी बीआईएस प्रमाणन प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी सहमति बनी है। भारतीय निवेश के साथ नेपाल में निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए आवश्यक उपकरणों और अन्य सामग्रियों के आयात की सुविधा और नेपाल में उत्पादित नहीं होने वाले पशु उत्पादों को भारत से आयात की सुविधा प्रदान करने के लिए दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है।

इसी प्रकार, भारत के भारतीय मानक ब्यूरो और नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के बीच आपसी सहयोग बढ़ाकर सामान की गुणवत्ता निर्धारित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया। भारतीय दूतावास के अनुसार व्यापार और निवेश के मामले में महत्वपूर्ण साझेदार नेपाल और भारत के बीच मौजूदा तंत्र को दोनों पक्षों के हितों को बढ़ावा देने के लिए नियमित चर्चा और बैठकें आयोजित करके और अधिक सक्रिय बनाए जाने को लेकर भी सहमति बनी है। दवाओं के आयात और निर्यात को व्यवस्थित करने, सीमा शुल्क प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने और संबंधित मुद्दों को दोनों पक्षों के विषयगत तंत्र के माध्यम से समय पर समाप्त करने के मामले पर भी सहमति हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top