Uttrakhand

हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

हंगामा करते कांग्रेसी
कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन

हरिद्वार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने को लेकर विरोध थम नहीं रहा। कॉलेज के मेडिकल छात्रा-छात्राओं के बाद आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक रविबहादुर की अगुआई में इसे लेकर हंगामा किया। कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज के बाहर एकत्रित हुए और जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने कांग्रेस के नेता और विधायक रवि बहादुर, युवा नेता सुमित भुल्लर को गेट पर ही रोक दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता गेट के आगे ही बैठकर धरना प्रदर्शन करने लगे। विधायक रवि बहादुर, युकां प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में देना बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस बहुत बड़ा आंदोलन करेगी। फिर भी सरकार नहीं मानी तो मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव होगा। हालांकि स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग की ओर से कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज के संचालन को पीपीपी मोड पर दिए जाने से अध्ययनरत छात्रों की फीस नहीं बढ़ेगी और सभी सुविधाएं सरकारी मेडिकल कॉलेज के समान ही मिलती रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top