Haryana

जींद : स्वच्छ रहें, स्वस्थ्य रहें : डा. पालेराम

स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल।

जींद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यवाहक सीएमओ डा. पालेराम कटारिया के दिशा-निर्देशन में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमएस डा. अरविंद, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल मौजूद रहे और सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम नर्सिंग ऑफिसर सुनीता दूहन, मैट्रन इंद्रो सहित अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक सीएमओ डा. पालेराम कटारिया ने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के चलते यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करें। स्वच्छता भगवान का दूसरा रूप है। जब तक हम स्वच्छता नहीं रखेंगे तब तक भक्ति भी अधूरी है।

इसलिए सभी को स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए और स्वच्छता को अपनाना चाहिए। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, एमएस डा. अरविंद ने कहा कि नागरिक अस्पताल में जब भी आएं तो गंदगी न फैलाएं। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। अगर हम नागरिक अस्पताल में स्वच्छता नही रखेंगे तो बीमारियां फैलने का ज्यादा खतरा रहेगा। इसलिए चाहिए कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। अब समय आ गया है कि आमजन अपनी जिम्मेवारी समझते हुए स्वच्छता को लेकर सभी को समझाए कि स्वास्थ्य रहने के लिए स्वच्छता कितनी जरूरी है।

डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने जीवन में स्वच्छता को अपनाने व अपने आसपास सफाई करने की शपथ दिलाई और कहा कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा एक छोटा सा कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करता है। उन्होंने संतुलित आहार, रोजाना स्नान करने, प्रतिदिन सुबह व रात्रि में दंत मंजन करने व स्वच्छ रह कर किस तरह बीमारियों से बचा जाए की जानकारी दी। डा. पांचाल ने कहा कि जिस तरह हम अपने घर में सफाई का ध्यान रखते हैं, उसी तरह अस्पताल में आने पर भी स्वच्छता का ध्यान रखें। यह खुद के तथा ओरों के लिए बेहद जरूरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top