Bihar

डीएम ने किया हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना के भू-अर्जन कार्य की समीक्षा

बैठक करते डीएम व अन्य अधिकारी

पूर्वी चंपारण,13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में हाजीपुर-सुगौली नई रेल परियोजना के लिए भू-अर्जन कार्यो की समीक्षा किया।मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी व रेलवे के प्रतिनिधि के साथ ही अंचल अधिकारी हरसिद्धि, पहाड़पुर,सुगौली,कोटवा, कल्याणपुर एवं संग्रामपुर मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने भू-अर्जन से संबंधित हितबद्ध रैयतों का भुगतान यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया। इसके लिए रैयतों के दखल कब्जा प्रमाण पत्र (LPC) जिनका अभी तक अंचल द्वारा जारी नहीं किए गए हैं उसके संबंध में संबंधित अंचलाधिकारियों को शीघ्र LPC उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

भू अर्जन के अधीन आ रहे सरकारी भूमि पर दखल कब्जा दिलाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अरेराज को निर्देश दिया गया।इसके साथ उन्होने रेल परियोजना के निर्माण कार्य का सतत पर्यवेक्षण करने एवं लगातार इसकी प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी संबंधित पदाधिकारियो को निर्देश दिया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top