Assam

छह सूत्री मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

बरपेटा (असम), 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । बरपेटा जिला के कलगछिया राजस्व सर्कल के कार्यालय में सोमवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की कलगछिया क्षेत्रीय कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। छह सूत्री मांगों के समर्थन में सर्कल अधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा को ज्ञापन भेजा गया।

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शिक्षा विभाग की शिक्षा प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने की बजाए निजीकरण के माध्यम से हाशिए पर धकेल देने की कोशिश कर रही है। विद्यालय एकत्रीकरण के नाम पर असम में लगभग 10,000 सरकारी स्कूलों को समाप्त किया जा रहा है। अविकसित बुनियादी ढांचे की कमी और सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों में छात्र अनुपात में शिक्षकों की कमी से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की कलगछिया क्षेत्रीय कमेटी ने छह सूत्री मांग के आधार पर विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आन वाले दिनों में और भी जोरदार आंदोलन शुरू किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top