फतेहपुर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर के पीछे गूलर के पेड़ में लटकते हुए बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई।
सदर कोतवाली के मोहल्ला नासिरपुर निवासी गोलू (22) पुत्र अशोक कुमार के शव को आज सुबह पड़ोसियों ने उसके घर के पीछे गूलर के पेड़ में लटकते देखा तो परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू की है। साथ ही मृतक के परिवारजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि परिजनों और पड़ोसियों से प्रथमदृष्टया पूछताछ से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार