Haryana

हिसार: विद्यार्थियों के बीच नवाचार और उद्यमिता से कौशल को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार:नरसी राम बिश्नोई

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व बैग वेंचर्स एलएलपी के संस्थापक नितिन गर्ग एमओयू का आदान-प्रदान करते हुए।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व बैग वेंचर्स एलएलपी के संस्थापक नितिन गर्ग एमओयू का आदान-प्रदान करते हुए।

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने किया बैग वेंचर्स एलएलपी के साथ एमओयूहिसार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अपने विद्यार्थियों के बीच नवाचार, इनक्यूबेशन और उद्यमिता से संबंधित कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष योजना तैयार की है। इसी योजना के तहत विश्वविद्यालय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (पीडीयूआईआईसी) के इनक्यूबेट्स की उद्यमशीलता की यात्रा को सहयोगात्मक रूप से सुविधाजनक बनाने के लिए बैग वेंचर्स एलएलपी के साथ एमओयू किया है।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है।शिक्षण संस्थानों के लिए यह आवश्यक है कि वे युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए अनुकूल माहौल की पहचान करें और उन्हें विचारों को स्टार्टअप में बदलने के लिए प्रेरित करें ताकि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके। ऐसे कई विचार हैं जो विद्यार्थियों में पैदा होते हैं, लेकिन इन्हें स्टार्टअप में नहीं बदला जाता है। बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार के साथ विश्वविद्यालय का यह एमओयू विद्यार्थियों के कौशल को स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार विद्यार्थियों को उद्यमिता और नवाचार के बारे में जोड़ने और शिक्षित करने के लिए कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, विशेषज्ञ सत्र, हैकाथॉन, विचार प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और उद्योग कार्मिक सेमिनार आयोजित करेगा।कंपनी के संस्थापक नितिन गर्ग ने कहा कि बैग वेंचर्स एलएलपी को रिपोजिटरी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का समर्थन प्राप्त है। वर्ष 2016 में स्थापित, रिपोजिटरी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो अत्याधुनिक वेब और मोबाइल ऐप समाधानों के माध्यम से विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए जानी जाती है। कंपनी का मुख्यालय हिसार में है। इसके ग्राहक यूएसए, लैटिन अमेरिका, यूरोप, इजरायल, सिंगापुर और जापान की कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि गुजविप्रौवि के विद्यार्थियों में प्रतिभा और कौशल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पास अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन विचार हैं। गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार की ओर से संस्थापक नितिन गर्ग ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर व डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने गुजविप्रौवि की ओर से जबकि ने बैग वेंचर्स एलएलपी, हिसार की ओर से मनुभाव बतरा व कुमकुम सहारन ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पीडीयूआईआईसी के निदेशक प्रो. विशाल गुलाटी, उप निदेशक प्रो. पुनीत कत्याल, प्रो. सुरेश मित्तल, डॉ. सुमित सरोहा व प्रो. अर्चना कपूर उपस्थित रहेl

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top