Haryana

फरीदाबाद : मोबाइल टावर से छह बैटरियां चोरी, नेटवर्क बाधित हुआ ताे पता चला

मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी। बैकअप स्टोर का टूटा मिला दरवाजा।

फरीदाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने निजी मोबाइल कंपनी के टावर से 6 बैटरियां चोरी कर ली। जिसके चलते कई घंटे तक नेटवर्क सेवाएं प्रभावित रहीं। सुबह जब टेक्नीशियन टावर के पास पहुंचा, तो घटना का खुलासा हुआ है। घटना बीती रात को प्लॉट नंबर-554, 33 फीट रोड, चुंगी नंबर 17 पर स्थित टावर में हुई। घटना का पता कंपनी के तकनीशियन हरकेश गुर्जर को तब चला जब वे अगले दिन सुबह 11 बजे टावर पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि टावर की सभी मशीनें बंद पड़ी थीं और बैकअप स्टोर का दरवाजा टूटा हुआ था। हरकेश क्राउन प्लाजा इंटीरियर सेक्टर-35 और डबुआ के 33 फीट रोड 17 नंबर चुंगी के पास स्थित टावरों की भी देखरेख करते हैं। चोरी की सूचना मिलने के बाद कंपनी ने अपने स्तर पर बैटरियों की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद मामले की शिकायत डबुआ थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top