हरिद्वार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्ल्लेखनीय कार्य करने वाले दस पर्यावरणविदों को मरु रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित सम्मान पाने वालों में उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी विजयपाल बघेल शामिल हैं, जिन्हें ग्रीन मैन ऑफ इंडिया के रूप में पहचान मिली है। सम्मान समारोह जोधपुर के प्रो: एसएन जोधावत ऑडिटोरियम में 18 जनवरी को आयोजित होगा।
यह जानकारी ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के डायरेक्टर रंजीत सिंह ने दी, उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले ग्रीनमैन बघेल को प्रकृतिसेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर अनेकों राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला