Jammu & Kashmir

प्रधानमंत्री जम्मू एवं कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का अपना वादा करेंगे पूरा-मुख्यमंत्री उमर

प्रधानमंत्री जम्मू एवं कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का अपना वादा करेंगे पूरा-मुख्यमंत्री उमर

सोनमर्ग, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जम्मू एवं कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का अपना वादा पूरा करेंगे।

सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के दौरान एक जनसभा में अपने उद्घाटन भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा दिल कहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में अपने पिछले दौरे के दौरान किए गए अपने दो वादों को पूरा किया है जिसमें विधानसभा चुनाव कराना भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह जम्मू एवं कश्मीर के साथ दिल्ली की दूरी और दिल की दूरी दोनों को खत्म करना चाहते हैं जो कि उनके जम्मू एवं कश्मीर के लगातार दौरों और विकास परियोजनाओं के उद्घाटन से स्पष्ट है हालांकि मैं प्रधानमंत्री को जम्मू एवं कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के उनके वादे के बारे में याद दिलाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा दिल कहता है कि प्रधानमंत्री जल्द ही अपना वादा पूरा करेंगे।

इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने पिछले साल जेड-मोड़ पर हुए हमले में मारे गए सात श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले 35 सालों से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए अपनी जान कुर्बान की है। मैं उस पार्टी से हूं जिसने इस देश के लिए बहुत कुछ बलिदान किया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में पीएम मोदी की मौजूदगी उन लोगों के लिए एक स्पष्ट संदेश है जो नहीं चाहते कि जम्मू-कश्मीर समृद्ध और विकसित हो। उमर ने कहा कि ऐसे तत्व सफल नहीं होंगे और उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top