पूर्वी चंपारण,13 जनवरी (Udaipur Kiran) ।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब व मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुआ है। पुलिस ने बीते 12 घंटे के दौरान दो अलग अलग थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए शराब की एक बड़ी खेप के साथ करीब 5 क्विंटल गांजा बरामद किया है।
पहली कार्रवाई में छतौनी थाना पुलिस व डीआईयू की टीम ने नेपाल से तस्करी कर मध्य प्रदेश ले जा रहे एक टैंकर नंबर MP-13H0965 से 5 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है,साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है,सभी मध्यप्रदेश के रहने बताये जा रहे है।
जब्त गांजा की कीमत करोड़ो में बतायी जा रही है।जबकि दूसरी कारवाई पकड़ीदयाल डीएसपी दुर्गा शक्ति के नेतृत्व में राजेपुर थाना पुलिस ने की है।जहां लावारिस हालत में खड़ी यूपी नंबर UP-12 BT-1852 की एक ट्रक से 389 कार्टन में रखे करीब 2565 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।जिसकी कीमत लाखो में बतायी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार