BUSINESS

स्टैंडर्ड ग्‍लास का शेयर निगर्म मूल्‍य से करीब 26 फीसदी उछाल के साथ सूचीबद्ध

स्टैन्डर्ड ग्लास के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्टैंडर्ड ग्‍लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 140 रुपये से करीब 26 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 3,541.97 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का शेयर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर शेयर निर्गम मूल्य से 25.71 फीसदी की बढ़त के साथ 176 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान यह 29.78 फीसदी बढ़कर 181.70 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर यह 22.85 फीसदी चढ़कर 172 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के 410.05 करोड़ रुपये के आईपीओ को गत बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक 182.57 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इस इश्‍यू के जरिए कंपनी की योजना 410.05 करोड़ रुपये जुटाने की है।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का नए साल में लॉन्‍च होने वाला ये पहला आईपीओ है। कंपनी इस निर्गम से प्राप्‍त 10 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल मशीनरी और उपकरणों की खरीद, कुछ बकाया उधारों और भुगतान के लिए 130 करोड़ रुपये और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री प्रा.लि. में निवेश के लिए 30 करोड़ रुपये तथा 20 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड भारत में फार्मास्यूटिकल और रासायनिक क्षेत्रों के लिए शीर्ष 5 विशेष इंजीनियरिंग उपकरण निर्माताओं में से एक है। कंपनी के पास पूरी उत्पादन प्रक्रिया को इन-हाउस प्रबंधित करने की क्षमता है। इस कंपनी के पास हैदराबाद (तेलंगाना) में आठ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। ये कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल निर्माताओं के लिए डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, असेंबली, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र सहित टर्नकी सॉल्यूशन प्रदान करती है।

———–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top