Uttar Pradesh

मकर संक्रांति पर फिराेजाबाद में 600 दिव्यांगों को मिलेंगे सहायक उपकरण 

दिव्यांग उपकरण जानकारी पत्र

फिरोजाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकर संक्रांति पर्व पर 70 लाख की लागत से 600 पात्र दिव्यांगों को दिव्यांग सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इन उपकरणों के मिलने से दिव्यांगों को नई ऊर्जा मिलेगी।भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक मनीष असीजा ने सोमवार को बताया कि विगत दिनों नगर के विभिन्न स्थानों पर दिव्यांग परीक्षण शिविर लगा-लगा कर 600 पात्र दिव्यांग ब बृद्धजनों को चिह्नित किया गया था। 14 जनवरी को नगर के प्रमुख एस आर के डिग्री कॉलेज के मैदान पर बीते दिनों लगाए शिविरों में रजिस्टर्ड किए गए 600 पात्र लोगों को 70 लाख की लागत के दिव्यांग सहायक उपकरण वितिरित किया जाएगा। इसमें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, हाथ वाली ट्राई साइकिल, कान की मशीन, सेंसर छड़ी, बैसाखी, वॉकर, कमोड, कमर का पट्टा आदि का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।विधायक ने बताया कि इसके अलावा सभी 60 वर्ष से अधिक वृद्धजन अथवा दिव्यांग भाई बहनों के भी इस शिविर में नए रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। ताकि आगामी समय में उनको भी सहायक उपकरण दिलाये जा सकेँ।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top