RAJASTHAN

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से टेंट कारोबारी समेत दो की मौत-चार घायल

हादसे में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो।

पाली, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के मंडिया बाइपास के पास रूपावास रोड पर रविवार देर शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से टेंट कारोबारी समेत दो युवकों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो युवकों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया।

सदर थाने के एसएचओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि जालोर से तेज रफ्तार में पाली आ रही स्कॉर्पियो के सामने मवेशी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। एम्बुलेंस के पायलट अमित और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन श्रवण प्रजापत ने घायलों को प्राथमिक इलाज दिया। हादसे में स्कॉर्पियो सवार पाली के सुभाष नगर-बी निवासी टेंट व्यवसायी राणाराम (25) पुत्र देवाराम बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई। पांच घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया। बापू नगर निवासी निजी कंपनी में कार्यरत सुमित (25) पुत्र महेंद्र वाल्मीकि की जोधपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

राणाराम और सुमित के शव पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में रखवाए गए हैं। पाली के रूपावास गांव निवासी आनंद (27) पुत्र तेजाराम बंजारा और मंडिया रोड निवासी प्रकाश (25) पुत्र तोलाराम बंजारा का जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पाली के बापू नगर निवासी मनीष (25) पुत्र राजूराम वाल्मीकि और नया गांव निवासी विक्रम (21) पुत्र भैराराम बंजारा बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top