हावड़ा, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रविवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हावड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में भाग लिया। इस मौके पर आसनसोल के विधायक जीतेन्द्र तिवारी भी थे।
हावड़ा में समारोह के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे आंदोलन एवं खून-खराबे पर कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हिंदू समाज को जागृत किया और कहा कि सनातन का कोई विकल्प नहीं है। आज वही सनातन खतरे में है। एक तरफ बांग्लादेश में आंदोलन एवं खून-खराबे हो रहे हैं तो दूसरी तरफ बंगाल खतरे में है।
विपक्ष नेता ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के पारंपरिक लोगों को पांच सौ से हजार रुपये में बेच दिया गया है। शुभेंदु ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
इसके अलावा मेदिनीपुर में गलत सलाइन के कारण हुई प्रसूता कि मौत मामले में की प्रवर्तन निदेशालय से जांच की मांग की । उन्होंने कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि वे केंद्रीय औषधि नियंत्रक से जांच करवाएं। यह वित्तीय गड़बड़ी का मामला है। टेंडर दिया गया था। ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर दिया गया। टेंडर 2022 में खत्म हो गया था। स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हिरासत में लिया जाना चाहिए।
शुभेंदु ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास कालीघाट का पश्चिम बंगाल फार्मास्यूटिकल्स के निदेशक के साथ संबंध है। उनका कालीघाट से सीधा संपर्क है। वह पैसे के बदले में सभी नकली दवाइयां सप्लाई करते हैं। वे आम गरीब लोगों को मार रहे हैं। मुख्यमंत्री के परिवार से कोई भी सरकारी अस्पताल नहीं जाता बल्कि वे निजी अस्पतालों, सिंगापुर और अमेरिका में जाते हैं।
—————
इस मौके पर आसनसोल के भाजपा विधायक जीतेन्द्र तिवारी भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / गंगा