Jharkhand

एसपी ने किया किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन

बॉक्सिंग का उद्घाटन करते एसपी
विजेता प्रतिभागियों को सम्मान देते हुए
उद्घाटन करते एसपी

रामगढ़, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में रामगढ़ में मनाया गया। इस मौके पर इनडोर स्टेडियम में झारखंड युवा के बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन एसपी अजय कुमार ने रविवार की शाम किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं।

पूरी दुनिया उनकी सैद्धांतिक ताकतों की मुरीद है। रामगढ़ में युवाओं ने किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाई है। आज की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ खेल और स्पोर्ट्स की दुनिया में एक बड़ा नाम स्थापित किया है। इस तरह के आयोजन से युवाओं को मार्गदर्शन मिलता है और वह अपना लक्ष्य हासिल करते हैं। इंटरनेशनल बॉक्सर प्रवीण कुमार के जरिये आयोजित कार्यक्रम काफी अच्छा रहा। विजय रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top