Jammu & Kashmir

एकता विहार में पानी की पाइप डालने को लेकर हंगामा, लोगों ने रुकवाया काम, मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद

Ruckus over laying water pipes in Ekta Vihar, people stopped the work, former councillor reached the spot

जम्मू, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम जम्मू के वार्ड नंबर 56, गंग्याल के मोहल्ला एकता विहार में रविवार को पानी की पाइप डालने को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि पानी की जो पाइप डाली जा रही है, वह गली से गुजरने वाली मेन पाइप से जोड़ी जा रही है, जिससे आगे लोगों के घरों में पानी की दिक्कत पैदा हो सकती है। उनका कहना था कि पहले सभी को प्रॉपर पानी दिया जाए, फिर इस पाइप को जोड़ा जाए।

स्थानीय लोगों ने जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन और पूर्व पार्षद सतीश शर्मा को भी मौके पर बुलाया और समस्या से अवगत करवाया। सतीश शर्मा ने फोन पर विभाग के अधिकारी से बात की और उनसे कहा कि ऐसा समाधान निकाला जाए, जिससे हर किसी को उनके घर तक पीने का पानी सही तरीके से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पानी के फ्लो को पूरी तरह से जांचा जाए और उसके बाद ही पाइप को जोड़ा जाए, ताकि आने वाली गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या न हो। दरअसल, एकता विहार की एक गली में नई पानी की पाइप डाली जा रही थी, जिसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताई। लोगों का कहना था कि पीछे से ढाई इंच की पाइप आ रही है और उसके साथ नई 2 इंच की पाइप को जोड़ा जा रहा है। इससे पानी का फ्लो कम हो जाएगा और आगे के घरों में पानी नहीं पहुंच पाएगा।

सतीश शर्मा ने कहा कि एकता विहार का कुछ हिस्सा ऊंचाई पर है और कुछ ढलान पर है, जिसके चलते पानी की समस्या बनी रहती है। अगर पानी का सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन नहीं किया गया, तो आगामी गर्मियों में विकराल समस्या पैदा हो सकती है। बताया गया कि शाम को पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी घर को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, अगर कोई दिक्कत आती है, तो उसका समाधान निकाला जाएगा। इस मौके पर सरदार सुमनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, जेपी सिंह, सोनू, मोंटी समेत एकता विहार के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top