जयपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ (एकीकृत) का अनिश्चितकालीन धरना गांधीनगर स्थित समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय के बाहर पांचवें दिन भी जारी रहा। तेज सर्दी और बारिश के बावजूद आंगनबाड़ी महिला कर्मी अपनी मांगों को लेकर डटी हुई हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 8 जनवरी से शुरू हुए इस धरने पर अब तक मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री या प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस उपेक्षा से आंगनबाड़ी महिला कर्मियों में भारी आक्रोश है। यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया, तो महिलाएं सड़क और कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर और भीख मांगकर अपना विरोध जताएंगी। उन्होंने कहा कि अगर उसके बाद भी मांगों को अनसुना किया गया, तो महिलाएं दिन-रात निदेशालय के बाहर धरने पर बैठी रहेंगी।
संघ की ओर से अब तक की मांगों की सूची सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह वेतन वृद्धि, स्थायीकरण, और कार्य की स्थिति में सुधार से जुड़ी हुई हैं।
—————
(Udaipur Kiran)