गुवाहाटी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । भोगाली बिहू, मकर संक्रांति और टुसू पूजा के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सिचाई विभाग के मंत्री अशोक सिंघल ने असमवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
एक शुभकामना संदेश में मंत्री ने कहा कि पवित्र मकर संक्रांति के दौरान मनाया जाने वाला भोगाली बिहू असमिया संस्कृति के रंगीन रूप को प्रदर्शित करता है। यह उत्सव असहमति के बीच एकता का संदेश देता है और महान भारतीय राष्ट्रीयता की भावना को सुदृढ़ करता है।
उन्होंने कहा कि यह बिहू समाज को एकजुट कर उसे और मजबूत बनाता है। कृषि आधारित इस उत्सव के द्वारा हमारी कार्यकुशलता और कृषि अर्थव्यवस्था का उज्जवल चित्र प्रस्तुत होता है। भोगाली बिहू हमारे समाज को रोशनी की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस बिहू के आयोजन से असम के विभिन्न वर्गों के बीच की समर्पण और एकता और मजबूत होगी तथा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को प्रेरणा मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश