गुवाहाटी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मालीगांव में एनएफ रेलवे मज़दूर यूनियन (एनएफआरएमयू) द्वारा आज सुबह रेलवे मुख्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। भारत सरकार ने 1984 में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया था और तब से हर साल 12 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर पूर्वोत्तर भारत की प्रमुख श्रमिक संगठन, एनएफ रेलवे मज़दूर यूनियन ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। फिट इंडिया मूवमेंट के अनुरूप और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए रेलवे कर्मचारियों और स्कूल के छात्रों के साथ सुबह 7 बजे रेलवे आवासीय क्षेत्र में एक विशेष दौड़ प्रतियोगिता रन-ए-थॉन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। मुख्य अतिथि के रूप में एनएफ रेलवे के मुख्य अभियंता और एनएफ रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके अलावा, एनएफ रेलवे मज़दूर यूनियन के महासचिव आशीष विश्वास, एआईआरएफ के जोनल सचिव पीयूष चक्रवर्ती और एनएफ रेलवे के कल्याण विभाग के सहायक अधिकारी ऋतुराज दास ने भी पुष्प अर्पित किए।
शाखा सचिव पंकज कलिता ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए मालीगांव शाखा के सभी अधिकारियों, केंद्रीय नेतृत्व और एनएफ रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन के जरिए युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होकर देश निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
रन-ए-थॉन की शुरुआत मुख्य अतिथि संदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की। दौड़ रेलवे मुख्यालय के गेट नंबर दो से शुरू होकर गौशाला, शनि मंदिर रोड और एनएफ रेलवे के केंद्रीय अस्पताल के सामने से होते हुए रंग भवन के पास पहुंचकर पुनः रेलवे मुख्यालय के गेट नंबर दो के सामने समाप्त हुई। इस दौड़ में पांच सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध एथलीट एवं एनएफ रेलवे के कर्मचारी विजय सोनवाल ने किया।
कार्यक्रम में एनएफ रेलवे मज़दूर यूनियन के उपाध्यक्ष नेकिबुर ज़मान, संयुक्त महासचिव उत्तम भट्टाचार्य, सहायक महासचिव राजीव बोरा, केंद्रीय संगठन सचिव धीरज चौधरी, मालीगांव शाखा के अध्यक्ष देबेन मिली, पांडु शाखा के सदस्य, एवं भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षु उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर