Haryana

सरकार के वार्षिक कैलेंडर में शामिल होंगे अंतर युवा क्लब खेल : नायब सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री पंचकूला में आयाेजित राज्य स्तरीय युवा दिवस समाराेह में भाग लेते हुए

– मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य के हर ब्लॉक में एक आईटीआई खोलने का किया ऐलान

– वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो व क्रिकेट खिलाड़ियाें को मुफ्त मिलेंगे उपकरण

चंडीगढ़, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 जिम का उद्घाटन किया।इस दाैरान उन्हाेंने आठ अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण तथा राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में अंतर युवा क्लब खेलों को शामिल करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोलने की बात कही। उन्हाेंने कहा कि विभिन्न देशों की भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए एक खास नीति बनाने और उसे संबंधित एंजेसी से प्रमाणित करवाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की। उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को जॉब के ऑफर लेटर भी प्रदान किए। साथ ही एनएसएस के अवार्डी युवाओं और वालंटियर्स को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 10 सालों में एक लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं। तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा हुआ है। मुख्यमंत्री ने डोंकी रुट से युवाओं के विदेश भेजने पर चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस गलत प्रक्रिया से बचाएं। उन्होंने बताया कि विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं की मदद के लिए ‘विदेश सहयोग विभाग’ बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए कई घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2024-25 के तहत खेलों के मुफ्त खेल उपकरण देती है, अब इस योजना में युवा क्लबों को भी शामिल किया जाएगा। भविष्य में राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में अंतर युवा क्लब खेलों को शामिल किया जाएगा। खेल विभाग इन खेलों का आयोजन हर साल करेगा। उन्होंने बताया कि 8 अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण दिए जाएंगे। इन खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो और क्रिकेट शामिल हैं। हर साल खेल विभाग युवा क्लबों के लिए दो साहसिक खेल शिविरों का आयोजन करेगा।

नायब सिंह ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा के हर ब्लाक में कम से कम एक आई.टी.आई. खोली जाएगी। राज्य के 142 ब्लाक में से 26 ब्लाक ऐसे हैं जहां आई.टी.आई. नहीं हैं। इनमें से 6 ब्लॉकों में नए सरकारी आई.टी.आई. खोलने का प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत हो चुका है और भवन निर्माण प्रक्रिया में है। शेष 20 ब्लाकों में भी आई.टी.आई. खोले जाएंगे जिन पर 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं का विदेशी भाषा सीखने और उसे संबधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि आज से हॉरट्रान एडवांस्ड स्किल सेंटर परियोजना शुरू कर रहे हैं। इसके तहत पहले वर्ष में 87 एडवांस्ड स्किल सेंटर खोले जाएंगे।

खेल एवं युवा सशक्तिकरण व उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए हरियाणा को खेलों का पॉवर हाउस और पदकों की खान का दर्जा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top