Chhattisgarh

पुलिस तक एक क्लिक में पहुंचेगी किराएदारों की जानकारी

सिटी कोतवाली धमतरी।

धमतरी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस प्रशासन का मिशन रक्षक अभियान के तहत क्यूआर कोड से फार्म भरने के बाद किराएदारों की जानकारी मकान मालिक, होटल व लाज में ठहरने वालों की जानकारी संचालक एक क्लिक में संबंधित थाना भेज सकेंगे। वहीं पुलिस अधिकारी व जवानों को अब मिशन रक्षक अभियान शुरू होने के बाद किराएदारों की जानकारी ढूंढने शहर व गांवों के वार्डाें में डोर-टू-डोर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

धमतरी शहर के सभी 40 वार्डाें में कई किराएदार रहते हैं। वहीं आसपास गांव अर्जुनी, रूद्री, श्यामतराई, मुजगहन, रत्नाबांधा में भी दूर-दराज छत्तीसगढ़ प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश, ओड़िशा, बिहार से काम करने पहुंचे लोग किराए पर लंबे समय से रह रहे हैं। ऐसे लोगों की जानकारी लेने पुलिस अधिकारी व जवानों को काफी दिक्कतें होती है। सुरक्षा के मद्देनजर डोर-टू-डोर जानकारी जानकारी एकत्र करते हैं। ज्यादातर मकान मालिक किराएदारों की जानकारी थाना को नहीं देते हैं। वहीं होटल व लाज संचालक भी ठहरने वालों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराते। ऐसे में पुलिस सभी वर्गाें का ख्याल रखते हुए अब मिशन रक्षक अभियान की शुरुआत की है, जो इंटरनेट मीडिया से जुड़ा हुआ है। इस सिस्टम में आनलाईन जानकारी की सुविधा मकान मालिक, होटल व लाज संचालकों को दी गई है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा इन दिनों मिशन रक्षक अभियान शुरू की गई है। इस अभियान में पुलिस विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी किया है, जिसमें क्लिक करते ही होटल व लाज की जानकारी के लिए फार्म, किराएदारों की जानकारी के लिए फार्म दिए है। इस फार्म को आनलाइन मोबाइल के माध्यम से भरकर सबमिट करते ही संबंधित होटल, लाज व किराएदार अपने थाना क्षेत्र सिटी काेतवाली, अर्जुनी और थाना रूद्री में क्लिक करेंगे, तो पूरी जानकारी संबंधित थाना में पहुंच जाएगी। यह अभियान सभी वर्गाें के लिए फायदेमंद है। इस अभियान में होटल, लाज संचालक और मकान मालिकों की परेशानी दूर होने के साथ समय की बचत होगी। थानों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। किरायेदार एवं होटल, लाज के सत्यापन के लिए बार कोड, लिंक, पोर्टल जारी किया गया है।

अलग-अलग लिंक व बारकोड

मिशन रक्षक अभियान के माध्यम से किरायेदारों एवं होटल,लाज में ठहरे मेहमानों का चरित्र सत्यापन का अभियान में दिए गए अलग-अलग लिंक एवं बार कोड को अपने ई-मेल के माध्यम खोलकर पूछे गये जानकारी भरकर भेज सकते हैं। वहीं एक लिंक व बार कोड के माध्यम से दिये गये कालम थाना का नाम, मकान मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, किरायेदार की परिवार की संख्या, किरायेदार का कार्य स्थान व पता, किरायेदार का स्थाई पता, आधार कार्ड, शपथ पत्र, अन्य जानकारी को भरकर भेजना है। इसी तरह थाना का जहां होटल स्थित है। होटल व लाज का नाम, पता, होटल-लाज मालिक का संपर्क नंबर, होटल व लाज का संपर्क नंबर, रुकने वाले गेस्ट का पूरा नाम, गेस्ट का स्थाई पता, गेस्ट का रुकने का कारण, कुल व्यक्ति की संख्या, व्यवसाय का प्रकार, रूकने का दिनांक, गेस्ट का आधार कार्ड, अन्य कोई जानकारी को भरकर भेजना है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top