Assam

हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव को दी मंजूरी, अप्रैल में हो सकते हैं चुनाव: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच गौहाटी उच्च न्यायालय ने आखिरकार असम में पंचायत चुनाव आयोजित करने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए सभी बाधाएं दूर करते हुए राज्य सरकार को चुनाव कराने की हरी झंडी दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज कहा कि अब पंचायत चुनाव बोहाग बिहू के आसपास ही आयोजित होंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कम से कम एक महीने की तैयारी का समय लगता है।

गौहाटी उच्च न्यायालय ने 9 विवादित पंचायतों को छोड़कर अन्य पंचायतों में चुनाव कराने की अनुमति दी है। यह मामला पंचायत क्षेत्र पुनर्निर्धारण को लेकर अदालत में विचाराधीन था।

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि आगामी मैट्रिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं को देखते हुए पंचायत चुनाव मार्च के अंत या अप्रैल में आयोजित किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है।

कृति छात्रों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कामरूप जिले के चांगसारी में 1700 कृति छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा ही राज्य के भविष्य को दिशा दे सकती है। इस कार्यक्रम में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति ननी गोपाल महंत और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top